मरीजों के लिए रक्षात्मक पोषक पदार्थ:

1. अमेरिकन डायबेटीक एसोसियेशन के अनुसार मेथी का प्रयोग सुरक्षित है। मेथी में पचास प्रतिशत फाइबर हैं साथ में एन-3 फैट भी है। इसके प्रयोग से ब्लड सुगर में कमी होती है। कोलेस्टेरोल एवं ट्राइग्यसेराइड भी कमता है। मधुमेह के मरीज 25 ग्राम मेथी दिन भर ले सकते हैं।

2. मधुमेह के इलाज में करेला का उपयोग सदियों से हो रहा है। करेला का पचास मि.ली. रस प्रतिदिन लेना उपयोगी पाया गया है।

3. तीसी का उपयोग अमेरिका में काफी हो रहा है। यह एन-3 फैट का सबसे महत्वपूर्ण स्रोत है। तीसी को भूंजकर पुडिंग आदि पर लोग छिड़क कर खाते हैं। तीसी भारतीय गांवों में उपयोग में लाया जाता है।

4. अमेरिकन डायबेटिक एसोशियेशन के अनुसार लहसुन का रोज प्रयोग (1 से 3 ग्राम) लाभकारी है। इसके प्रयोग से कोलेस्ट्रेरोल कम होता है। उच्च रक्तचाप भी कम होता है।

5. जामुन, नीम, जीनसेंग, जिमनेमा, प्रिकली पीयर, के प्रयोग की उपयोगिता वभिन्न शोधों में पायी गयी है।

6. इंसुलीन ठीक से शरीर में बने एवं अच्छी तरह कार्य करें इसके लिए कुछ ट्रेस इलेमेंटस की जरूरत पड़ती है। ये हैं-क्रोमियम, वैनाडियम, निकोटीनामाइड (बी-3), मैगनेशियम, विटामिन-ई, सेलेनियम। ये पोषक तत्व इन चीजों में पाया जाते हैं:

• हरे पत्तेदार साग
• फूल एवं पत्ता गोभी
• हरा मटर और सरसों
• नट्स (आलमंड नट्स खासकर)
• ताजेफल, खीरा, ककड़ी, खरबूजा, बीट्स, अमरूद, मूली, पपीता, बेर, जामुन आदि।

फूड एक्सचेन्ज क्या है?

डायबिटीज यानि मधुमेह के रोगियों की भोजन तालिका बनाने का यह मतलब नहीं है कि रोज एक ही तरह का खाना खाकर आप अपना जीवन नीरस और बेजान कर लें। थोड़ा सा हेर फेर करके एवं कैलोरी का संतुलन करके आप विभिन्न प्रकार के भोज्य पदार्थों को खा सकते हैं। इससे आपको यह नहीं लगेगा की बीमारी ने आपको एक ही भोजन करने के लिए बाध्य कर दिया है।

मुख्यतः पांच ग्रुप के भोज्य पदार्थों को हम खाते हैं…

i. सिरियल्स (गेहूं, चावल, आदि)
ii. मांस, मछली, दालें
iii. सब्जियाँ
iv. फल
v. तेल, नट्स, वसा

एक ग्रुप के एक्सचेन्ज (अदला-बदली में हम उतना ही कैलोरी का आदान प्रदान आसानी से कर सकते हैं। इसे फूड एक्सचेन्ज कहते हैं। जैसे मान लें आपको दो रोटी दिन में खानी है। सिरियल्स के लिस्ट में से आप 25 ग्रा. की एक चपाती जिसमें 80 कैलोरी होती है, चाहें तो एक कटोरी चावल से एक्सचेन्ज कर सकते हैं।

निम्नलिखित एक्सचेन्ज सिरियल ग्रुप में है –

1. 15 ग्रा. कारबोहाइड्रेट एवं 2 ग्रा. रोटी (20 ग्राम आटा) की जगह 75 ग्राम पका चावल या एक बड़ा स्लाइस ब्रेड या आलू 75 ग्राम या इडली (एक) या 40 ग्रा. का ढोसा या हॉफ कप नूडल (सबमें करीब 80 कैलोरी होती है)

2. मांसाहार: मांस-30 ग्रा. की जगह चिकेन 30 ग्रा. या मछली 30 ग्रा या अण्डा 30 ग्रा या बीफ 30 ग्रा

3. दालें: मूंग दाल एक कटोरी की जगह अरहर या राजमा या लोबिया या बेंगल ग्राम – 20 ग्रा.

4. दूध: एक ग्लास दूध (250मि.ली.) की जगह दही दो कटोरी या पनीर 60 ग्रा या खोआ 30 ग्रा. या स्किम्ड मिल्क पाउडर 45 ग्रा.)

उदाहरणः 1 डोसा = 2 मध्यम आकार की इडली = 2 रोटी = 1 कटोरी चावल।
इस तरह आप इन आनाज/दाल/सब्जियों को एक दूसरे के बदले ले सकते हैं।

इन चार्टों की मदद से अदला-बदली करें

अनाज की अदला-बदली कैलोरी – 100 किलो कैलोरी

पदार्थकच्ची सामग्री की मात्रा (ग्रा.)घरेलू माप
डोसा301
इडली302 मध्यम आकर की
दलिया/पोरेज301 कटोरी पकाया हुआ
पोहा303/4 कटोरी
कुरमुरा302 कटोरी
पॉपकार्न303 कटोरी
चावल (पके हुए)301कटरी पकाए हुए 5 (बड़े चम्मच)
फुल्का306″ व्यास की 3 पतले
चपाती306″ व्यास की 2 पतले
पराठा306″ व्यास का एक मोटा पराठा
पूरी251
भाकरी (ज्वार, बाजरा, रागी)304 व्यास की 1 मोटी भाकरी
ब्रेड402 छोटी स्लाइस
पाव401
नूडल्स/स्पगेटी251 कटोरी
मारी बिस्किट5
क्रीम क्रैकर बिस्किट2
ग्लुकोज बिस्किट3

दाल और मटन की अदला-बदली कैलोरी – 100 किलो कैलोरी

पदार्थकच्ची सामग्री की मात्रा (ग्रा.)घरेलू माप
दाल-मूंग-मूसर, उड़द, तवर आदि

मोटी दाल301 कटोरी
थोड़ी गाढी दाल301 कटोरी
पतली दाल301 1/2 कटोरी पकाया हुआ
रसम/ओसामन202 कटोरी
सांभर201 कटोरी
उसल201 कटोरी
सोयाबीन231 कटोरी
चिकन901 कटोरी
बकरी का गोस्त (लीन-पका हुआ)801 कटोरी
मछली (पॉम्फ्रेट, रवा, सुरमई)1153 टुकड़े
सॉसेजेस (कॉकटेल)201
सलामी281 टुकड़े
अंडा501=85 किलो कैलोरी
पोर्क50

दूध और दूध के उत्पाद: 100 किलोकैलोरी

पदार्थकच्ची सामग्री की मात्रा (ग्रा.)घरेलू माप
गाय का दूध150 मि.लि.1 कप
भैंस का दूध75 मि.लि.1/2 कप
स्किम्ड दूध300 मि.लि.2 कप
दही गाय के दूध का150 मि.लि.1 कप
मठा600 मि.लि.4 कप
पनीर (भैंस के दूध का)35 ग्राम7 टुकड़े (1 चौकोर)
चीज (शेडर)35 ग्राम1 स्लाइस = 115 किलो कैलोरी
कन्र्डेस्ड मिल्क300 मि.लि.2 बड़े चम्मच
खोया23 ग्राम1/4 मध्यम आकार की कटोरी

वसा, तेल और मूंगफली(सूखेमेवे): कैलोरी – 100 किलोकैलोरी

पदार्थकच्ची सामग्री की मात्रा (ग्रा.)घरेलू माप
मक्खन151 कप
घी102 छोटे चम्मच
तेल102 छोटे चम्मच
वनस्पति102 छोटे चम्मच
पीनट बटर151 बड़ा चम्मच
मार्जरीन151 बड़ा चम्मच
ताजा नारियल302 बड़े चम्मच
सूखा नारियल151 बड़ा चम्मच
बादाम1510 से 12
काजू158
खजूर153
अखरोट156
पिस्ता1530
तिल204 छोटे चम्मच

सब्जियोंकी अदला-बदली: कैलोरी – 50 किलोकैलोरी

पदार्थकच्ची सामग्री की मात्रा (ग्रा.)घरेलू माप
प्याज1002 मध्यम
आलू401 छोटा
गाजर1002 मध्यम
शकरकंद401 छोटा
हरे मटर40
पता गोभी2004 कप-कद्दूकस की हुई
फूल गोभी2004 बड़े गुच्छे
बैंगन2002 मध्यम
भिण्डी20030
फलिया (फ.बीन/सेम)20040
टिंडा2004 मध्यम
करेला1002 मध्यम
सरगवा की सींग2004 बड़ी
लोटस स्टेम (सूखी गवार)300140
पालक2002 मध्यम गुच्छे
मेथी की भाजी2002 मध्यम गुच्छे
हरे केले1001 छोटा
टमाटर2004 छोटा
मूली20012 छोटा

फलों की अदला-बदली

पदार्थकच्ची सामग्री की मात्रा (ग्रा.)घरेलू माप
केला (पीला)501 छोटा
आम901 छोटा
सेव751 छोटा
संतरा901 मध्यम
कलिंगर300कप टुकड़े
अंगूर9020 मध्यम टुकड़े
चकोतरा502 मध्यम टुकड़े
पपीता1202 छोटी
नाशपाती901 और 1/2 स्लाइस
अनानास901 छोटा
अनार751

माप:

• 1 छोटी चम्मच = 5 ग्रा.
• 1 कटोरी = 150 ग्राम.
• 1 गिलास = 200 मि.ली.
• 1 बड़ी चम्मच = 15 ग्रा.
• 1 कप = 150 मि.लि.

एक नजर में खाद्य – सामग्री

खाद्य समूहसिफारिशीकम मात्रा लेंपरहेज करें
अनाजसाबूत अनाज जैसे गेंहू, ज्वार, बाजार, रागी, दलिया, आटा, हाथ के कुटा उकड़ा चावलसाबूत गेंहू का बना पास्ता साबूत गेंहू की डबलरोटी, पॉलिश किए गए चावलमहीन पिसे उत्पादन, मैदा, व्हाइट ब्रेड, पास्ता, बिस्कूट/केक/कूकीज
दालें-फलियांचना, राजमा, अंकुरित अनाज, हरे मटर, चवली, मूंग, मटकी, द्विदल धान्य, उड़द, सोया उत्पादन, बाजरा दाने

दूधदूध के उत्पादन -कम वसा युक्त स्किम्ड मिल्क और स्किम्ड मिल्क से बने उत्पादन जैसे दही, पनीर मठा सिफारिशी मात्रा मेंचीज (कम वसा युक्त)होल मिल्क और होल मिल्क उत्पादन, खोया
मटन, मछलीमछली (गहरे समुद्र की), चिकन (बिना स्किन), अंडे की सफेदी सिफारिशी मात्रा मेंलीन मीटरैड मीट, स्टार फिश, आरगन मीट, अंडे की जर्दी, हैम, बेकन, मिले जुले उत्पादन
सब्जियांपत्तेदार सब्जियां (मेथी, पालक, शेपू), कद्दू (लौकी, टिन्डा), तुरैया, चचेरा, फलिया, मटर और जड़ों वाली तथा गांठ वाली (कंद व मूल) खो छोड़कर अन्य सभी सब्जियांमूली, जिमीकंद शकरकंद, गाजर, आलू, सूरन (ओल)शकरकंद, शलजम
फलसंतरे, मुसम्मी, चकोतरा, आंवला, अमरूद, पेर जैसे सभी खट्टे फल और कलिंगर तथा जामुनअनानास, पपीता, खरबूज, जर्दालुअंगूर, आम, सपोटा, केला, सभी सूखे मेवे जैसे खजूर, अंजीर, किशमिश, जर्दालु
वसा एवं तेलमूंगफली का तेल, चावल, फलियों का तेल, जैतून तेल, सरसों का तेल, करडी, सूरजमुखी, सोयाबीन का तेलघी, मक्खन, क्रीमवनस्पती तेल

तेल और मधुमेह

तेलों के उपयोग पर सर्तक रहें इशेन्शीयल फैटी एसीड ओमेगा-3 ओमेगा-6 का रेशियो होना चाहिए

तेलओमेगा-3ओमेगा-6रेशियो
करडी730.5176
सुर्यमुखी490.3163
कॉर्न570.871
सीसेम400.580
पालमोलीन90.330
मूँगफली280.835
नारीयल1.8
सरसों138.61.5
घी(गाय)1.60.53.2
घी(भैंस)20.92.2